पूरी खबर एक नजर,
- वीजा होल्डर को उमराह के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की अनुमति
- Eatamarna एप्प के द्वारा करें बुकिंग
- इन लोगों का परमिट रद्द कर दिया जाएगा
वीजा होल्डर को उमराह के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की अनुमति दी जा चुकी है
सऊदी Ministry of Hajj and Umrah ने बताया है कि सभी तरह के वीजा होल्डर को उमराह के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की अनुमति दी जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया है कि Eatamarna एप्प के द्वारा यह बुकिंग की जा सकती है।
मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि जो भी उमराह करना चाहते हैं उनके लिए वीजा के जरिए सऊदी में प्रवेश की जरूरत है। मंत्रालय ने बताया है कि कुछ हालातों में भी परमिट को अपने आप कैंसिल कर दिया जाएगा।
इन लोगों का परमिट रद्द कर दिया जाएगा
अगर कोई व्यक्ति COVID-19 संक्रमित है या संक्रमित के संपर्क में आया है तो उसका परमिट रद्द कर दिया जाएगा। बुकिंग के लिए Eatamarna एप्प साइन अप करके visitor button पर क्लिक करें और visa, passport number, email, nationality जैसी जानकारी सबमिट करनी होगी।