उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए प्रस्थान की डेड लाइन सेट
सऊदी में उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए प्रस्थान की डेड लाइन सेट कर दी गई है। जो भी विदेशी अभी सऊदी में ही हैं उनके प्रस्थान की डेडलाइन तय कर दी गई है। सऊदी में अब Hajj pilgrimage season की तैयारी की जा रही है इसलिए यह फैसला लिया गया है।
अब तय की गई है तारीख
Saudi Ministry of Hajj and Umrah ने Dhul Qadah के 29th को उमराह यात्रियों के लिए डेडलाइन के तौर पर तय किया है। जो भी यात्री इस बार सऊदी में हज करना चाहते हैं वह आना शुरू हो गए हैं।
किन्हें है हज की अनुमति?
सऊदी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि केवल उन्हें विदेशी तीर्थयात्रियों को हज की अनुमति होगी जिनके पास pilgrimage visas होगा। सऊदी में रहने वाले उन्हीं foreign residents को हज की अनुमति होगी जिनके पास वैध रेसीडेंसी परमिट होगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले को जुर्माना, देश निकाला और 10 साल का एंट्री बैन लग सकता है। इस सीजन हज यात्रियों के नंबर पर किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है।