हज और उमराह मंत्रालय ने जारी किया अपडेट
सऊदी में हज और उमराह मंत्रालय ने कहा है कि European Union (EU), the United Kingdom (UK) और the United States के परमानेंट रेजिडेंट को उमराह के लिए एडवांस में वीजा लेने की जरूरत नहीं होगी। मंत्रालय ने कहा है कि उमराह तीर्थ यात्रियों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
बताते चलें कि तीर्थ यात्रियों के लिए हाई क्वालिटी सेवा और cultural सहित religious experience को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। Saudi Arabia’s Vision 2030 के तहत बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
कैसे कर सकते हैं उमराह के लिए बुकिंग?
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि योग्य उमराह तीर्थ यात्री Nusk app के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही डायरेक्टली अराइवल के बाद भी उमराह कर सकते हैं। साथ ही इन इलाकों के नागरिकों के लिए भी visa-on-arrival की सेवा आसान कर दी गई है जिससे उन्हें उमराह की भी सेवा दी जाएगी।