गल्फ टूरिस्ट वीजा से यात्रियों को मिलेंगी सारी सुविधाएं
संयुक्त अरब अमीरात में Gulf Cooperation Council (GCC) unified Gulf tourist visa की सेवा यात्रियों के लिए आवागमन को आसान बना देगा। इसकी मदद से यात्री 6 में से किसी भी जीसीसी देश में जा सकते हैं और वहां 30 से अधिक दिन तक रह सकते हैं।
बताते चलें कि सोमवार को UAE Minister of Economy Abdulla bin Touq Al Marri के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है और कहा गया है कि इसकी मदद से ट्रैवल सेवाएं काफी आसान हो जाएंगी।
नौकरी के भी बढ़ेंगे मौके
इसकी मदद से नौकरी की भी अवसर नौकरी को आसानी से मिल सकेंगे और इलाके में रोजगार में वृद्धि होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत से इस तरह की सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। अलग-अलग मंत्रालय के द्वारा इस पर काम किया जा रहा है। इस पहल से लोगों को अच्छा ट्रैवल अनुभव मिलने वाला है।