टैक्सी ड्राइवर के लिए यूनिफॉर्म लागू है
सऊदी में Transport General Authority (TGA) ने सभी टैक्सी ड्राइवर के लिए यूनिफॉर्म लागू कर दिया था। कहा गया था कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पर जुर्माने की बात कही गई थी।
कई लोग उल्लंघन करते पाए गए
मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 349 टैक्सी ड्राइवरों को इस नियम का उल्लंघन करते पाया गया है और उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। बताते चलें कि public taxi drivers; airport taxi drivers; family taxi drivers; passenger transport apps drivers; और private taxi drivers के लिए एक खास तरह का यूनिफॉर्म अनिवार्य किया गया है जिसे ड्यूटी के दौरान पहनना जरूरी है।
अपील की गई है कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करे तो उसकी शिकायत तुरंत दर्ज कराएं। करीब 6 हजार से अधिक इंस्पेक्टर ने जांच पर हैं ताकि उल्लंघन का पता लगाया जा सके।