RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक दे रहे हैं अधिक ब्याज दर
Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने अपने फिक्स डिपॉजिट, सेविंग अकाउंट और आरडी के ब्याज दरों में वृद्धि की है। वहीं नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले सीनियर सिटीजन को बैंक अधिक ब्याज दरों का लाभ दे रहे हैं। कई बैंक सीनियर सिटीजन को fix deposit पर 9.5% per annum की पेशकश कर रहा है।
Unity Small Finance Bank इतना मिल रहा है ब्याज दर
बताते चलें कि Unity Small Finance Bank रेगुलर ग्राहकों को 4.5% से लेकर 9% ब्याज दर दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 1001 दिन के टेन्योर पर 9.5% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है और इसी टेन्योर पर 9% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बैंक 181 दिन से लेकर 201 दिन और 501 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 8.75% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। बैंक 181-201 दिन पर 8.75% ब्याज दर, 501 दिन के टेन्योर 8.75% और 1001 दिन के टेन्योर पर 9.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है जो कि नॉन सीनियर सिटीजन के लागू है।