2023 के शुरुआत में लांच होने वाली इन इलेक्ट्रॉनिक कारों की कीमत जानिए

Upcoming Electronic Cars

Upcoming Electric Cars: साल 2023 की शुरुआत में बहुत सारी कार कंपनियां अपने कारों को पेश करने वाली है जिसके चलते ऑटो एक्सपो 2023 में गाड़ियों की पेशकश के बीच खरीदारों को आसानी हो जाएगी । इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रॉनिक कारें लांच कर रही हैं लेकिन पेट्रोल और डीजल की कारों ने मार्केट में उतना ही दबदबा बना रखा है जितना पहले था । फर्क सिर्फ यह आया है कि नए यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक कारों के प्रति थोड़ा ज्यादा अट्रैक्टिव महसूस करते हैं ऐसे में साल 2023 के शुरुआत में लांच होने वाली विभिन्न ब्रांड वाली कारें एक बेहतर चॉइस हो सकती है। हम आपको Upcoming Electric cars की लिस्ट बताने वाले हैं जो साल 2023 मे नई टेक्नोलॉजी के तहत लांच होगी ।

Upcoming Electric Cars

Skoda Enyaq IV

आकर्षक लुक और लग्जरी इंटीरियर वाली यह इलेक्ट्रॉनिक कार संभावित रूप से 15 जनवरी 2023 को लांच हो सकती है जिसकी मार्केट में लगातार डिमांड बढ़ रही है । यह कार हाल ही में बाजारों में सफेद कलर के साथ दिखाई दे सकती हैं साथ ही इसके अन्य मॉडल भी जल्द बाजारों मे पेश हो सकेंगे । Skoda Enyaq IV की कीमत की बात करें तो यह 60 लाख के करीब होगी।

Mg Air Ev

MG Air EV हैचबैक कार बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ मार्केट में 15 जनवरी 2022 को संभावित तौर पर लांच हो सकती हैं । साथ ही यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को सपोर्ट करती हैं । कीमत की बात करें तो कंपनी इसे 10 लाख के करीब कीमत में लॉन्च कर सकती है ।

 

Mahindra XUV 400 EV

फिचर्स से भरी हुई महिंद्रा की या इलेक्ट्रॉनिक कार 39.4 kWh की पावरफुल बैटबैटरी के साथ बेहतरीन रेंज देती है। इस कार का इंजन 147 bhp की पॉवर और 310nm का टार्क जनरेट करता है । इस कार्य को महिंद्रा कंपनी 20 जनवरी 2023 को संभावित रूप से लांच कर सकती हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह का 17 लाख की कीमत के साथ बाजारों में उपलब्ध होगी ।

 

BMW i7

BMW की i7 EV car आकर्षक लुक और स्पेशल मटेरियल बॉडी पार्ट्स के साथ आती है जो 31 जनवरी 2022 को संभावित रूप से लांच हो सकती हैं । साथ इस कार की कीमत की बात करें तो यह 2.50 करोड़ की कीमत के साथ बाजारों में उतरेगी।

 

Tata Altroz EV

Tata कंपनी की यह नए सेगमेंट वाली कार 15 जनवरी 2023 को संभावित रूप से मार्केट में उपलब्ध हो सकती हैं जो बेहतरीन फीचर के साथ लांच होगी । साथ ही इसकी कीमत 14 लाख के करीब होगी।

 

अब EV गाड़ियों का दाम भी होगा कम: सस्ता Electric Car का सपना हुआ पूरा. मारुति ने लाया YY8. मार्केट में सारे इलेक्ट्रिक गाड़ी पर घटेगा 15% दाम

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.