मोबाईल फूड वेंडर्स को अधिकारियों ने चेतावनी दी
अबु धाबी में मोबाईल फूड वेंडर्स को अधिकारियों ने चेतावनी दी है। अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल वेंडर्स को अपने वाहन से उसी जगह पर पार्क करने चाहिए जहां के लिए उन्हें परमिट दिया गया है।
परमिट तीन महीने के लिए वैध होता है
अगर कोई वेंडर जगह बदलना चाहता है तो smart platform “Smart Hub” के द्वारा वहां का परमिट रद्द करके दूसरी जगह का परमिट दे दिया जाएगा। Department of Economic Development के द्वारा जारी किया गया परमिट तीन महीने के लिए वैध होता है और उसके बाद फिर से इसे रिन्यू कराना होता है।