भारत में फिर से ट्रेन डिरेल हो गई है। Vasco-Da-Gama Howrah Amaravati Express डिरेल हो गई है। गोवा में Dudhsagar और Caranzol, के बीच यह हादसा हुआ है। आज यह घटना 8.56 am में हुई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है। Help line numbers – 0836-2363481 और 0836- 2289826 जारी किया गया है।
बताते चलें कि इस मामले पर उच्च अधिकारी जांच कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही Accident Relief Train (ART) और Medical Equipment Van मौके पर पहुंचे। घटना से यात्री काफी परेशान हो गए, लेकिन शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।