UPI Payment आज के दिनों में कैश (नगद लेनदेन) से ज्यादा आम हो चुका है. स्टोर से लेकर ऑनलाइन हर जगह लोग Paytm, PhonePe, Gpay, Bhim इत्यादि जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कर पेमेंट कर रहे हैं. अक्सर अब छोटे-छोटे ₹10 तक के पेमेंट भी ऑनलाइन हो रहे हैं इसके लिए अब एक नया सुविधा UPI पर आ रहा है.
Paytm Lite पर बिना UPI PIN के होगा Payment.
छोटे-छोटे भुगतान को और सुविधाजनक और तेज बनाने के लिए Paytm कंपनी ने Paytm lite फीचर शुरू किया है जिसके जरिए अब आप ₹200 तक के पेमेंट बिना अपना UPI PIN इस्तेमाल किए हुए कर सकेंगे. इसके लिए आपको केवल क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और साथ ही साथ चुने गए बैंक से पेमेंट को ओके करना होगा.
PhonePe भी जल्द करने जा रहा है लॉन्च.
हाल ही में विदेशों में भी भारतीय यूपीआई पेमेंट को लॉन्च करने वाले कंपनी फोन करने मजबूत प्रेजेंस भारतीय ग्राहकों के लिए बनाया है. मीडिया बातचीत में कंपनी ने बताया कि वह भी UPI LITE पर कार्य कर रहा है और जल्द ही इसे प्लेटफार्म पर लाइक किया जाएगा.
UPI LITE की खूबियां और विशेषताएं.
यह पेमेंट सेवा यूपीआई मेथड पर ही काम करता है और छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन के लिए बिना पिन डाले हुए सौदा बैंक से डेबिट करके मर्चेंट को अथवा प्राप्तकर्ता को क्रेडिट करता है. इस सुविधा से लोगों के ट्रांजैक्शन ज्यादा तेज और सहूलियत भरा हो जाते हैं.
UPI Lite के संभावित नुकसान.
इससे अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शन होने के चांस बढ़ेंगे. लोगों को इससे बचने के लिए अपने पेमेंट एप के ऊपर अतिरिक्त सिक्योरिटी लॉक लगा कर रखना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति ऐप को खोल कर पेमेंट ना करें.
साथ ही साथ यह भी जरूरी है कि ऐसे ट्रांजैक्शन के लिए चारजबैक जैसी सेवाओं का विंडो भी ओपन किया जाए ताकि किसी स्थिति में गलत चार्ज हो जाने पर लोग वहां Transaction Reverse के लिए आवेदन कर सकें.