लोगों के लेनदेन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू की गई है। लेकिन इस संबंध में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक पानी पुरी वेंडर को हद से अधिक ट्रांजैक्शन के बाद जीएसटी का नोटिस भेज दिया गया है। इस Pani puri vendor की वार्षिक कमाई करीब 40 लाख रुपए है जिसकी जानकारी UPI ट्रांजैक्शन से हुई है।
संबंधित नोटिस सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
इस घटना से संबंधित एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पानी पुरी वेंडर्स को इनफॉरमल सेक्टर में रखा जाता है जिनसे अमूमन टैक्स नहीं लिया जाता है बशर्ते कि वह इनकम की एक तय लिमिट न क्रॉस कर जाएं लेकिन डिजिटल पेमेंट के कारण इनकी ट्रांजैक्शन की डिटेल होती है और यह पता लगा पाता है कि उनके पास कितनी आमदनी हो रही है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि अगर किसी व्यक्ति की आमदनी 40 लाख रुपए हो रही है तो उसे टैक्स भरना ही पड़ेगा।
कुछ लोगों का यह भी कहना है कि इससे यह पता लग रहा है कि स्मॉल स्केल बिजनेस पर डिजिटल पेमेंट का यह प्रभाव पड़ेगा कि वह इन बिजनेस को फॉर्मल इकोनामी में लाकर खड़ी कर देगी।
https://x.com/askdheeraj/status/1874895365339791852?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1874895365339791852%7Ctwgr%5E2ac72cb81d9ce6790c5c25ac74fc02db83d372a3%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1949690051541443894.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html