समय समय पर कई तरह के लाभ दिए जाते हैं
भारत में Bank ग्राहकों को समय समय पर कई तरह के लाभ दिए जाते हैं। एक बार फिर से पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के ग्राहकों को आरबीआई की तरफ से खुशखबरी दी गई है। इन बैंक के खाताधारकों की अब बल्ले बल्ले हो जायेगी। ग्राहकों और मर्चेंट दोनों के लिए लिया गया यह फैसला काफी फायदेमंद होगा। आइए जानते हैं कि बात क्या है?
यह है खुशखबरी
बताते चलें कि UPI नेटवर्क पर रूपए क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने यह घोषणा की है। यानी कि अब क्रेडिट कार्ड से भी क्यूआर कोड स्कैन होगा और यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मास्टर और वीजा कार्ड के लिए भी जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके अलावा 200 रुपए वाले पेमेंट ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से भी किया जा सकता है जिसका लाभ विदेशी लोगों को होगा जो भारत में पेमेंट करते हैं। यह ट्रांजेक्शन बिना पेमेंट के भी किया जा सकता है।
इन बैंक ने शुरू किया है यह सेवा
सबसे पहले यह सुविधा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के ग्राहकों को दी जाएगी। अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से भी UPI स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं।