नियोक्ताओं के लिए नई सेवा लॉन्च
Public Authority for Manpower ने नियोक्ताओं के लिए नई सेवा लॉन्च किया है। Asshal app के जरिए आसानी से उन कामगारों की जानकारी दी जा सकती है जो वर्क परमिट पर आए थे लेकिन उन्होंने अपना रेसीडेंसी स्टंपिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की है और भाग गए हैं।
अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे कामगारों की शिकायत के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें।
सबसे पहले एप्प के Labor relation में जाएं।
अब नए रिक्वेस्ट “New Request” पर जाकर कामगार के अब्सेंट होने की शिकायत दर्ज कराएं।
कई कामगार अपने मालिक को छोड़कर भाग जाते हैं। ऐसे ही कामगारों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। ऐसे कामगारों को पकड़ कर वापस उनके देश भेजा जा रहा है।