देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार, 18 मार्च को सोने की कीमतों में 500 रुपये का जबरदस्त उछाल देखने को मिला। ऑल इंडिया सराफ एसोसिएशन के मुताबिक, इस तेजी के साथ सोने का दाम 91,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया।
क्यों आई सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी?
सराफा एसोसिएशन ने बताया कि इस रिकॉर्ड तेजी का कारण स्टॉकिस्ट और रिटेल कारोबारियों की ओर से मजबूत खरीदारी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती है। इसके अलावा अमेरिका और पश्चिम एशिया के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदें भी इसकी बड़ी वजह मानी जा रही हैं।

चांदी भी बनी रिकॉर्ड पर
इस दौरान चांदी की कीमतें 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं, जो अब तक का ऐतिहासिक उच्च स्तर है।
सोमवार को भी हुआ था बड़ा उछाल
सोमवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1,300 रुपये की तेजी आई थी, जिससे भाव 90,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
सौमिल गांधी (HDFC सिक्योरिटीज)
“सोने ने घरेलू और वैश्विक बाजारों में नया रिकॉर्ड छू लिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से बनी अनिश्चितता और फेड की दर कटौती की संभावना ने निवेशकों को सोने की ओर आकर्षित किया है।”
जतिन त्रिवेदी (LKP सिक्योरिटीज)
“MCX पर भी सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है। फ्यूचर गोल्ड के दाम 88,672 रुपये पर आ गए हैं। ट्रंप द्वारा यमन के हूती विद्रोहियों पर जारी हमलों से वैश्विक तनाव बढ़ा है, जिससे सोना निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प बन गया है।”
सोने का मार्केट कैप 20 ट्रिलियन डॉलर से पार
ग्लोबल लेवल पर हाजिर सोना 3,028.49 डॉलर प्रति आउंस और कॉमेक्स पर 3,037.26 डॉलर प्रति आउंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इससे गोल्ड का कुल मार्केट कैप 20 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है।
क्या मार्च में सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम को छू पाएगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च महीने में सोना 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार करना मुश्किल है।
-
मनव मोदी (मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज) का कहना है कि सोने की कीमत 3,100 डॉलर प्रति आउंस तक जा सकती है। इससे भारत में सोने का भाव 91,500 से 92,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहेगा।
-
एनएस रामास्वामी (वेंचुरा) के अनुसार,
“घरेलू बाजार में सोना 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक तभी पहुंचेगा जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें 3,300 डॉलर प्रति आउंस और डॉलर-रुपया का भाव 89 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंच जाए।”





