1 january से single-use plastic bag पर पाबंदी
ओमान में 1 january से single-use plastic bag पर पाबंदी लगा दी गई है। Flight से लेकर किसी भी प्रकार बाहर से भी पोल्यथिन लाना अब प्रतिबंधित हैं. उसकी जगह Reusable shopping bags इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। Oman’s Consumer Protection Authority (CPA) ने कहा कि Reusable shopping bags बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध है।
consumers को पता हो कि लोकल मार्केट में सस्ते कीमत में ही Reusable shopping bags उपलब्ध है
बताते चलें कि CPA इस बात पर कड़ी नज़र बनाए है कि single-use plastic bag का न के बराबर इस्तेमाल हो। साथ ही यह भी कहा गया कि वो इस बात को सुनिश्चित करना चाहते है कि consumers को पता हो कि लोकल मार्केट में सस्ते कीमत में ही Reusable shopping bags उपलब्ध है।
पर्यावरण को होता है नुकसान
साथ ही दुकानदारों को भी Reusable shopping bags उचित दाम में ही बेचने की सलाह दी गयी है। Royal Decree No. 23/2020 के अनुसार देश के पर्यावरण की सुरक्षा के मध्यनज़र single-use plastic bag बैन का यह फैसला लिया गया है।
मानव हरकतों की वजह से जानवरों को हो रही परेशानी की वजह से यह फैसला लिया गे है। कितनी ही चिड़ियों की मौत हो जाती है।