IRCTC लेकर आता है कम कीमत में टूर पैकेज का लाभ उठाने का मौका
IRCTC के द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के लिए टूर पैकेज की घोषणा की जाती है। ग्राहकों के लिए कम कीमत में टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्री की फायदे कीमत में देश-विदेश की यात्रा कर पाते हैं। अगर आप भी देश विदेश घूमने के इच्छुक है तो आईआरसीटीसी के द्वारा दिए जा रहे हेतु पैकेज की के तहत टिकट की बुकिंग कर यात्रा का लाभ उठा सकते हैं।
9 दिनों के लिए भारत की सैर
आईआरसीटीसी के द्वारा दी जा रही हेतु पैकेज की मदद से घूमने की इच्छुक यात्रियों के लिए एक बार फिर से टूर पैकेज की घोषणा की गई है। UTTAR BHARAT DEVBHOOMI YATRA (WZBG08) नामक इस टूर पैकेज में यात्रियों को भारत के खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिलेगा।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को Haridwar, Rishikesh, Amritsar, Vaishnodevi और Mathura घुमाया जाएगा। यह टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। यात्रा की शुरुवात 28 अक्टूबर 2023 से हो रही है जिसके लिए शुरुवाती कीमत ₹ 15300 है।
Let the Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08) starting on 28.10.2023 from Pune cleanse your soul.
Book now on https://t.co/fitikCJLbS@maha_tourism @uptourismgov @UTDBofficial @JandKTourism @PunjabTourisms @tourismgoi @incredibleindia @RailMinIndia #DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/MDV6mgOKST
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 15, 2023