SAUDI में उमराह पर जाने वाले यात्रियों के लिए नई अपडेट जारी की गई है। तीर्थ यात्रियों के लिए 10 फरवरी से नया हेल्थ रेगुलेशन जारी किया गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए meningitis vaccine लेना अनिवार्य कर दिया गया है।
प्रस्थान के दस दिन पहले लिया गया होना चाहिए वैक्सीन
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि तीर्थ यात्रियों को यह वैक्सीन प्रस्थान के दस दिन पहले लिया गया होना चाहिए। ध्यान रहे कि यह नियम 10 फरवरी से लागू कर दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा यह साफ साफ कह दिया गया है कि Meningococcal ACYWX (polysaccharide conjugate) vaccine या the Meningococcal quadrivalent (ACYW-135) polysaccharide vaccine में से कोई एक वैक्सीन लेना जरूरी होगा।
यह नियम 1 साल से लेकर बाकी सभी उम्र के तीर्थ यात्रियों के लिए लागू होगा। यह टीकाकरण सर्टिफिकेट 3 साल के लिए वैध होगा। ऐसे में अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो बेहद ही आसानी से पहले टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही यात्रा करें।