बैंक के द्वारा समय-समय पर फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है ऐसे में अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो नई ब्याज दरों के बारे में जानना जरूरी है। Fix Deposit को कोई भी ग्राहक एक सुरक्षित निवेश माना हैं क्योंकि इसमें मार्केट के उतार चढ़ाव का कोई खतरा नहीं होता। Yes Bank ने भी अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नया ब्याज दर 7 दिन से लेकर 60 महीने के टेन्योर तक ग्राहकों को 7.45% फीसदी तक का ब्याज दर मिल रहा है। 7 days से लेकर 14 days के टेन्योर पर 3.25% ब्याज दर मिल रहा है।
वहीं 15 days से लेकर 45 days के टेन्योर पर 3.70% ब्याज दर मिल रहा है। 46 days से लेकर 90 days के टेन्योर पर 5.00% ब्याज दर मिल रहा है। 91 days से लेकर 120 days के टेन्योर पर 5.00% ब्याज दर मिल रहा है। 121 days से लेकर 180 days के टेन्योर पर 5.00% ब्याज दर मिल रहा है। 1 year 1 day से लेकर 18 months से कम के टेन्योर पर 7.75% ब्याज दर मिल रहा है। 36 months से लेकर 60 months से कम के टेन्योर पर 7.25% ब्याज दर मिल रहा है। 60 months के टेन्योर पर 7.25% ब्याज दर मिल रहा है।