वैक्सीन न लेना साबित हो रहा है खतरनाक
कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लेना कितना आवश्यक है यह बात संयुक्त अरब अमीरात के चिकित्सकों ने आ रहे कोरोना वायरस के क्रिटिकल मामले को देखते हुए बताया है। चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर गंभीर मामले उन लोगों से जुड़ा हुआ है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लिया है।
वैक्सीन लेना आपको अस्पताल में भर्ती होने से बचाता है
यह बात ध्यान में रखें कि वैक्सीन लेना आपको अस्पताल में भर्ती होने से बचाता है साथ ही मृत्यु की संभावना भी कम करता है। Medeor अस्पताल के critical care specialist का कहना है कि अभी फिलहाल आईसीऊ में वही लोग भर्ती हैं जिन्होंने कोरोना का टिका नहीं लिया है।
अभी भी लोग वैक्सीन लेने से डर रहें हैं
वहीँ एक और चिकित्सक ने बताया कि सभी तरह के मरीज़ अस्पताल में आ रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा पीड़ित वह हैं जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज़ नहीं लिया है। ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि अभी भी लोग वैक्सीन लेने से डर रहें हैं या पहले यह देख रहे हैं कि आसपास के लोगों पर इसका क्या असर हो रहा है।