दो प्रयटक फंसे दो
मिली जानकारी के मुताबिक Khor Fakkan mountains में दो पर्यटक फंस गए, जिन्हे Khor Fakkan पुलिस ने बचा लिया है। अधिकारीयों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। ऑपरेशन रूम को इस घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर मिली।
पहाड़ी इलाकों में सावधानी पूर्वक काम लें
बता दें कि पुलिस ने अपील की है कि पहाड़ी इलाकों में सावधानी पूर्वक काम लें। पहाड़ों पर ज्यादा अंदर न जाएँ और अपने साथ पानी जरूर रखें। अभी फिलहाल तापमान भी ज्यादा ही रहता है इसीलिए पहाड़ों पर जाते समय वक़्त का भी ध्यान जरूर रखें।