मौजूदा वैक्सीन इस वेरिएंट पर कितना असरदार साबित होगा
कोरोना वायरस महामारी के “Omicron” variant को लेकर अभी चर्चा जोरों पर है। वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने वाली कंपनी यह तय करने में जुटी है कि मौजूदा वैक्सीन इस वेरिएंट पर कितना असरदार साबित होगा। इस बाबत “Pfizer” और “Moderna” के द्वारा किया गया लैब टेस्ट का नतीजा जारी कर दिया गया है।
ओमीक्रोन वेरिएंट को हराने के लिए वैक्सीन का तीसरा डोज यानी कि बूस्टर डोज लेना आवश्यक
इस नतीजे में यह बताया गया है कि इस नए वेरिएंट के खिलाफ मौजूदा “Pfizer” और “Moderna” का मौजूदा वैक्सीन का दो डोज असरदार है, लेकिन इसके तीसरी डोज को भी लेने की भी अपील की गई है। Pfizer के एक अधिकारी Albert Bourla ने बताया है कि ओमीक्रोन वेरिएंट को हराने के लिए वैक्सीन का तीसरा डोज यानी कि बूस्टर डोज लेना आवश्यक है, यह नए वेरिएंट के संक्रमण की संभावना से आप को बचाता है।
इसीलिए सभी से अपील की जा रही है कि वह कोरोना वायरस का वैक्सीन जरूर लें। इसके साथ-साथ सुरक्षा एहतियात का भी पालन करें।