नई दिल्ली और कटड़ा के बीच स्पेशन ट्रेन दो फेरे लगाएगी. रेलवे बिहार के दरभंगा और नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो बार एक स्पेशल रेलगाड़ी भी चलाएगा. यह गाड़ी 29 दिसंबर से शुरू होगी.
01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी 30 दिसंबर को नई दिल्ली से रात के 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन 11:20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. 1 दिसंबर को 01636 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात के 11.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट व पंजाब के लुधियाना, जालंधर कैंट तथा पठानकोट कैंट स्टेशन पर आते-जाते वक्त रुकेगी. इसी तरह जम्मू के जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर भी गाड़ी का ठहराव होगा.
बिहार के लिए भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में दो बार एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला किया है. 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल -साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 दिसंबर 2022 से 30 मार्च 2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को दरभंगा से दोपहर 01.15 बजे च कर अगले दिन दोपहर 01:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 05528 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
यहां होगा ठहराव
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे
- जनकपुर रोड,
- सीतामढ़ी जंक्शन,
- बैरगनिया,
- रक्सौल जंक्शन,
- नरकटियागंज,
- गोरखपुर,
- बस्ती,
- गोंडा,
- सीतापुर,
- मुरादाबाद तथा गाजियाबाद स्टेशनों पर आते-जाते वक्त रुकेगी.
- आनंद विहार से दरभंगा के बीच स्पेशल ट्रेन कुल 54 फेरे लगाएगी.