Air India Express ने ट्रैवल गाइडलाइन जारी कर दिया
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आने वाले यात्रियों के लिए Air India Express ने ट्रैवल गाइडलाइन जारी कर दिया है। कहा गया है कि यात्रा के लिए COVID 19 vaccination का डोज पूरा होना चाहिए और सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। वहीं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को post-arrival random testing से बाहर रखा गया है।
यात्रियों का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना और मास्क लगाना अनिवार्य
एयरलाइन ने साफ कर दिया है कि सभी यात्रियों का पूर्ण रूप से टीकाकृत होना आवश्यक है। यात्रा के दौरान सभी का मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। वहीं सरकार ने भी China, Japan, South Korea, Hong Kong और Thailand से आने वाले यात्रियों का COVID testing के लिए आदेश दे दिया है।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1607759476513476608?s=20&t=GECrv9obPd182Dq1jNnk1g
संक्रमित पाए जाने पर रखा जायेगा अलग और की जाएगी देखभाल
Air India के बयान के अनुसार 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को post-arrival random testing से बाहर रखा गया है लेकिन संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत उनका टेस्ट किया जाएगा और उसके हिसाब से उनकी देखभाल की जाएगी। इस दौरान यात्रियों को खुद भी अपना ध्यान रखना होगा।