संयुक्त अरब अमीरात में रेसिडेंट परमिट रखने वाले लोग 1 जून से विदेशों से वापस यूएई आ सकते हैं. संयुक्त अरब अमीरात के फेडरल अथॉरिटी ने बयान जारी कर 18 मई को ही यह साफ कर दिया था कि जो भी व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात का रेसिडेंट परमिट अपने पास रखा है वह 1 जून से वापस संयुक्त अरब अमीरात में प्रवेश कर सकता है.
शनिवार को भारत के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय लोग जिनके पास यूएई का रेजिडेंस परमिट है वह लोग यूएई लौटने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं और अगर यूएई की लोकल अथॉरिटी प्रवेश देती है तो लोग वापस यूएई जा सकते हैं.
वापस आने के लिए ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन.
संयुक्त अरब अमीरात के फॉरेन अफेयर्स एंड इंटरनेशनल कॉरपोरेशन के अनुसार जो लोग भी वैलिड रेसिडेंस वीजा रखे हैं वह लोग रेसिडेंट एंट्री परमिट सिस्टम का इस्तेमाल कर आवेदन दे सकते हैं जिसके लिए वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है.
website: smartservices.ica.gov.ae
MOBILE APP: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.aki.gulfhindi