वंदे भारत मिशन के तहत सऊदी अरब से भारत जाने के लिए पांचवें चरण के दौरान चलने वाले फ्लाइट की घोषणा भारतीय दूतावास ने कर दी है उसकी जानकारी इस प्रकार हैं.

  • 1 अगस्त से शुरू होगा वंदे भारत का पांचवा चरण
  •  12 अगस्त तक होगा पांचवें चरण  के संचालन में 16 फ्लाइट सुविधाएं मिलेंगी
  •  यात्री रिपेट्रिएशन डेटाबेस में रजिस्टर कर डायरेक्ट टिकट खरीद सकेंगे.
  •  दूतावास में कार्यालय का पता भी जारी किया जहां से टिकट खरीदा जा सकता है.

 

 

आपको बताते चलें कि इस पांचवें चरण में टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और यात्री पहले दूतावास के डेटाबेस में रजिस्टर करेंगे और उसके बाद दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं और टिकट खरीद सकते हैं.

Image

इस बार के मिशन में स्पाइसजेट और इंडिगो दोनों को जगह दिया गया,  और यह फ्लाइट सेवाएं दिल्ली लखनऊ  कालीकट कोच्चि त्रिवेंद्रम मुंबई और हैदराबाद के लिए मुहैया होंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.