वंदे भारत मिशन के तहत सऊदी अरब से भारत जाने के लिए पांचवें चरण के दौरान चलने वाले फ्लाइट की घोषणा भारतीय दूतावास ने कर दी है उसकी जानकारी इस प्रकार हैं.
- 1 अगस्त से शुरू होगा वंदे भारत का पांचवा चरण
- 12 अगस्त तक होगा पांचवें चरण के संचालन में 16 फ्लाइट सुविधाएं मिलेंगी
- यात्री रिपेट्रिएशन डेटाबेस में रजिस्टर कर डायरेक्ट टिकट खरीद सकेंगे.
- दूतावास में कार्यालय का पता भी जारी किया जहां से टिकट खरीदा जा सकता है.
Following flights have been announced in Phase 5 of #VandeBharatMission from Saudi Arabia from 1st August pic.twitter.com/XvigKPwir7
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) July 27, 2020
आपको बताते चलें कि इस पांचवें चरण में टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और यात्री पहले दूतावास के डेटाबेस में रजिस्टर करेंगे और उसके बाद दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं और टिकट खरीद सकते हैं.
इस बार के मिशन में स्पाइसजेट और इंडिगो दोनों को जगह दिया गया, और यह फ्लाइट सेवाएं दिल्ली लखनऊ कालीकट कोच्चि त्रिवेंद्रम मुंबई और हैदराबाद के लिए मुहैया होंगे.GulfHindi.com