वंदे भारत मिशन के तहत अरब अमीरात से भारत जाने के लिए पांचवें चरण के दौरान चलने वाले फ्लाइट की घोषणा भारतीय दूतावास ने कर दी है उसकी जानकारी इस प्रकार हैं.
मिशन के द्वारा जारी किए गए फ़्लाइट में जगह पाने के लिए 27 जुलाई 2020 शाम04बजे से टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसके लिए सीधा एयर इंडिया एक्सप्रेस डॉट इन से ख़रीदा जा सकता है.
Tickets for #VandeBharatMission Phase 5 flights from 1st Aug 2020 will be open for sale at 4 PM on 27 July 2020. Bookings can be done through https://t.co/2pEJeAPYXx. pic.twitter.com/YS81V07fCh
— India in Dubai (@cgidubai) July 27, 2020
- 1 अगस्त से शुरू होगा वंदे भारत का पांचवा चरण
- 15 अगस्त तक होगा पांचवें चरण के संचालन में 105 फ्लाइट की सुविधाएं मिलेंगी
- यात्री रिपेट्रिएशन डेटाबेस में रजिस्टर कर डायरेक्ट टिकट खरीद सकेंगे.
- दूतावास में कार्यालय का पता भी जारी किया जहां से टिकट खरीदा जा सकता है
आपको बताते चलें कि इस पांचवें चरण में टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और यात्री पहले दूतावास के डेटाबेस में रजिस्टर करेंगे और उसके बाद दिए गए पते पर संपर्क कर सकते हैं और टिकट खरीद सकते हैं.
All Indian nationals are advised to take advantage of @airindiain and @FlyWithIX for flights from Dubai, Sharjah and Abu Dhabi to various destinations in India. @MEAIndia @IndembAbuDhabi pic.twitter.com/jGgx73qW6J
— India in Dubai (@cgidubai) July 27, 2020
ये रही पूरे FLIGHT की list
इस बार के मिशन में स्पाइसजेट और इंडिगो दोनों को जगह दिया गया, और यह फ्लाइट सेवाएं दिल्ली लखनऊ कालीकट कोच्चि त्रिवेंद्रम मुंबई और हैदराबाद के लिए मुहैया होंगे.GulfHindi.com
mar ko Dubai m job Mel sakth ha kiy mar pass BA finil kiy hu hu m