भारतीय शेयर बाजार में आज बाजार खुलने के साथ ही जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. मजबूत वैश्विक बाजार को देखते हुए भारतीय बाजार ने भी आज अपना कारोबार हरे निशान से शुरू किया है.
बाजार में आज VEDL के शेयर पिछले कुछ दिनों में हुए बड़े गिरावट के बाद संभल गया है. शेयर में खबर लिखे जाने तक अच्छी तेजी देखने को मिली है. वेदांता लिमिटेड के शेयर 2% से ज्यादा चढ़कर 212.70 पर ट्रेडिंग कर रहे थे.
यहां आपको बताते चले कि वेदांता लिमिटेड ने मा दो दिन पहले अपना 52 सप्ताह का निचला स्तर 208.6 रुपए का लिमिट छुआ था.
वेदांता लिमिटेड ने अपने कंपनियों के DeMerger का प्लान किया है जिसके वजह से बाजार में वेदांता लिमिटेड के शेयर में तेजी देखी जा रही है. जल्द ही रिलायंस के तरह वेदांत के शेयर भी आपको अलग-अलग सेक्टर के आधार पर नए शेयर के तौर पर लिस्ट होते हुए दिखेंगे.
मौजूदा समय में वेदांता लिमिटेड कंपनी ऊर्जा क्षेत्र से लेकर स्टील और कई अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही है. Demerger के बाद कंपनी के शेयर आपको अलग-अलग छोटे-छोटे यूनिट के तौर पर एलोकेट हो सकते हैं.
वेदांता लिमिटेड अब तक अपने तगड़े डिविडेंड के लिए भी जाना जाता रहा है. वेदांता लिमिटेड के शेयर रखने वाले निवेशकों को अक्सर वेदांता लिमिटेड के तरफ से मिलने वाले जबरदस्त डिविडेंड का फायदा लेते हुए देखा गया है.