Vikram Credit Card : BOB Financial Solutions Ltd ने Republic Day के मौके पर एक स्पेशल क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रहा है। यह क्रेडिट कार्ड देश के army, paramilitary forces और police personnel को समर्पित है। यह कार्ड उन सभी merchant outlets या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है जहां पर RuPay cards का इस्तेमाल होता है।
निशुल्क मिलता है यह कार्ड
बताते चलें कि यह कार्ड लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इसके लिए किसी ज्वाइनिंग या एनुअल फी की जरूरत नहीं है।
आइए जानते हैं कि इस Vikram Credit Card की खासियत क्या है?
- विक्रम क्रेडिट कार्ड के ग्राहकों को कार्ड एक्टिवेशन पर 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खरीददारी पर प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है।
- 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है।
- पेट्रोल पंप पर इससे पेमेंट पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा अगर 400 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक की फ्यूल खरीद रहे हैं।
- अन्य खर्च पर प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।
- ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है।