संयुक्त अरब अमीरात में Federal Authority for Identity and Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं ताकि आवागमन प्रक्रिया आसान हो सके। भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात से ट्रांजिट करने वाले प्रवासियों को मिलेगी सुविधा
गुरुवार को भारतीय प्रवासियों के लिए नए नियम की जानकारी दी गई जिसके अनुसार ऐसे भारतीय नागरिक जिनके पास UK या EU देशों का टूरिस्ट वीजा है उन्हें भी वीजा ऑन अराइवल की सेवा दी जाएगी। पहले यह सेवा केवल उन्हीं भारतीयों को दी जाती थी यूएस का रेजिडेंस या टूरिस्ट वीजा हो या जिनके पास UK या EU देशों का रेजिडेंस वीजा हो।
इस बात की जानकारी दी गई है कि अधिकतर लोग जो भारत से EU या UK Travel करते हैं वह यूएई से ट्रांजिट करते हैं। अब भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सेवा आसान कर दी गई है इसलिए इस दौरान वह visa on arrival के जरिए अपना कुछ समय यूएई में भी स्पेंड करेंगे। ट्रैवल सीजन के दौरान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।