भारत के लगातार फ्लाइट्स को बम से उड़ानें की धमकी दी जा रही है। शनिवार को फिर से एक इसी तरह की घटना आई जिसके बाद विस्तार की विमान को जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है कि 19 अक्टूबर को सुबह में विमान को सुरक्षित लैंड कर लिया गया है।
Airline ने अपने सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी है
बताते चलें कि Airline ने अपने सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली से लंदन जा रही Flight UK17 को Frankfurt (FRA) डायवर्ट कर दिया गया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते हैं तुरंत सभी अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई और सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
वहीं एक और अपडेट में यह बताया गया कि Flight UK17 को फ्रैंकफर्ट से प्रस्थान करा दिया गया है और यह विमान London में 2330 LT में पहुंचेगी। भारत में पहली घटना नहीं है जब विमान को उड़ाने की धमकी दी जा रही है। इससे पहले भी कई विमानों को उड़ानें की धमकियां लागतार मिल रही हैं।