कुवैत के गृह मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी कि प्रवासियों को पैसे लेकर वीजा बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। यह इस हफ्ते ऐसा दूसरा मामला है। यह मामला तब सामने आया जब एक पाकिस्तानी प्रवासी ने शिकायत की कि उसने एक अन्य पाकिस्तानी को KD 650 देकर रेजिडेंसी परमिट खरीदा था। जांच में सामने आया कि आरोपी 11 कंपनियों का भागीदार है और इन कंपनियों के रिकॉर्ड में 162 कर्मचारी दर्ज हैं।
कई कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने KD 500 से KD 900 के बीच की रकम देकर रेजिडेंसी परमिट खरीदा। कुछ लोगों ने परिवार के लिए रेजिडेंसी लेने के लिए KD 60 से KD 70 अतिरिक्त देकर वेतन की फर्जी जानकारी भी दिलवाई। एक कुवैती नागरिक, जो इन 11 कंपनियों का अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता था, को भी पूछताछ में बुलाया गया। उसने माना कि वह हर महीने KD 500 से KD 600 लेता था।
गृह मंत्रालय ने बताया कि इस मामले में 12 लोगों को अभियोजन विभाग के हवाले कर दिया गया है और संबंधित कंपनियों के दफ्तरों की जांच और छापेमारी अब भी जारी है।




