कामगारों के साथ ठगी की जा रही है
खाड़ी देशों से ऐसी कई घटनाएं सामने आती हैं जिनमें उनके साथ ठगी की जाती है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें विजिट वीजा पर जाने वाले लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। दरअसल ऐसे प्रवासियों को जॉब के नाम पर वॉट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया साइट पर मैसेज किए जा रहे हैं।
कैसे होता है फ्रॉड?
आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया साइट के द्वारा लोगों को फर्जी जॉब ऑफर देते हैं। जॉब के लिए जब कोई अपना रिज्यूम भेजता है तब उसपर लिखे गए डिटेल्स का गलत इस्तेमाल किया जाता है। इतना सब होने के बाद अगर यह बात पीड़ित को पता चलती है तो वह कहीं शिकायत भी नहीं कर सकता है।
फ्रॉड हो जाने के बाद नहीं मिल पाती है उचित मदद
इतना सब होने के बाद भी प्रवासी कामगार को मुआवजा तक नहीं मिलता क्योंकि उसके पास जरूरी और पर्याप्त डॉक्यूमेंट नहीं होते हैं। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए फर्जी जॉब ऑफर में न फंसे।