Vivo V30 Pro: वीवो अपना नया फोन Vivo V30 Pro ग्लोबल मार्केट के लिए 28 फरवरी को लॉन्च करेगी और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ग्लोबल लॉन्च के तुरंत बाद भारत में भी यह डेब्यू करेगा।
Vivo V30 Pro: सोनी फ्लैगशिप-ग्रेड सेंसर
ऑफिशल लॉन्च से पहले इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। सोर्स के मुताबिक इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और इसके साथ ही 2 सोनी के फ्लैगशिप-ग्रेड सेंसर भी दिए जाएंगे।
सबसे अच्छा पोर्ट्रेट कैमरा
कंपनी ने ऐसा क्लेम किया है कि इसमें सेगमेंट के अंदर सबसे अच्छा पोर्ट्रेट कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का ही पोर्ट्रेट कैमरा और तीसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलेगा।
डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट
फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस होगा। 12GB तक रैम और 512GB तक ऑन-बोर्ड स्टोरेज मिलेगी। यह एंड्रॉयड 14 OS पर बेस्ड होगा, FuntouchOS 14 के साथ। 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 80 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।