Vivo जल्द लॉन्च करेगा Vivo S1 Series के 3 स्मार्टफोन
Vivo S1 Series Details Leak: भारतीय ऑफलाइन मोबाइल बाजार मे Samsung, OPPO और VIVO के फोन देखने को मिल जाते है। चायनीज मोबाइल कंपनी vivo अपने शानदार कैमरा और दमदार साउंड क्वालिटी के लिए फेमस है। Vivo की S-सीरीज मिड रेंज मे तगड़े पैकेज वाले मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के लिए प्रचलित है।
Vivo S1 Series
हाल ही में यह खबर सामने आई है कि Vivo जल्द ही अपनी S-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए तीन नए मोबाइल फोन बाजार में पेश कर सकती है। हालाँकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इन मोबाइल फोन से जुड़े कई लीक सामने आ चुके है। माना जा रहा है कि यह सीरीज इसी साल के अंत तक पहले चाइना मे फिर भारत में लॉन्च हो सकती है।
बताया जा रहा है कि यह तीनों फोन Vivo S16, S16 Pro और S16e के नाम से आयेंगे। कुछ दिनों पहले इनके स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे और अब इनकी डिजाइन और लुक भी लीक हो चुके है। बता दें कि इन तीनों फोन मे पंच होल कैमरा कटआउट मिलेगा। S16 और S16 Pro मे कर्व्ड डिस्प्ले और S16e मे फ्लेट डिस्प्ले होगी।
Vivo S16 Series Specifications
Vivo S16 सीरीज के टॉप माडल S16 Pro मे 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की FHD+ Amoled डिस्प्ले के साथ Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर होगा। इस मोबाइल फोन मे UFS 3.1 वाला 256GB का स्टोरेज और 12GB तक LPDDR5 रैम मिलेगी। 4600mAh की बैट्री के साथ 66W की फास्ट चार्जिंग का तगड़ा कोम्बो पैकेज मिलेगा।
इसी सीरीज के S16 और S16e मे क्रमशः Qualcomm Snapdragon 870 और Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी इन दोनों मॉडल के थोड़े ही स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं जिनकी आधिकारिक पुष्टि 2023 के शुरुआत में हो सकती हैं ।