अगर आप अब तक वंदे भारत एक्सप्रेस के रफ्तार से काफी खुश हैं और उसके फीचर इत्यादि को जानकर काफी उत्साहित होते रहते हैं तो अपने उत्साह और खुशी को थाम लीजिए क्योंकि देश में नया ट्रेन जल्द ही शुरू होने जा रहा है।
भारत में अब तक सबसे तेज चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस।
मौजूदा समय में भारतीय रेलवे का कायाकल्प किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सभी प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए चलाई जा रही है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह राजधानी से भी ज्यादा तेज चलती है और ज्यादा सुविधाओं के साथ यात्रियों को एक गंतव्य स्थल से दूसरे गंतव्य स्थल पहुंच रही हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से ज्यादा तेज ट्रेन आई भारत।
आपको बताते चले कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा देश में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भी चल रहा है जिसे गुजरात और महाराष्ट्र के बीच में चलाया जाना है। यह बुलेट ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलने की उम्मीद है।
अगर इस रफ्तार का आकलन करें तो पटना से दिल्ली की दूरी 1000 किलोमीटर के आसपास है तो इसे आसानी से महज 3 घंटे से भी कम समय में पूरा किया जा सकेगा।
बुलेट ट्रेन पर आया अपडेट।
गुजरात के वलसाड़ में मुंबई – अहमदाबाद उच्च गति वाले रेल गलियारे यानी बुलेट ट्रेन के मार्ग में पहली पर्वतीय सुरंग बनाने में गुरुवार को कामयाबी मिल गई। नेशनल हाईस्पीड रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एनएचएसआरसीएल ने कहा कि ‘नई आस्ट्रियाई सुरंग विधि’ (एनएटीएम) के जरिए 10 महीने में इस सुरंग का निर्माण किया गया है । यह गुजरात में वलसाड के जरोली गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है ।