Volvo C40 Recharge: वोल्वो कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी C40 रिचार्ज को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी का इंट्रोडक्टरी प्राइस 61.25 लाख (एक्स-शोरूम) इंडिया से शुरू होता है। इस गाड़ी की बुकिंग 5 सितंबर से शुरू हो गई है और इस गाड़ी की डिलीवरी अगले हफ्ते तक शुरू हो जाएगी।
Volvo C40 Recharge का इंटीरियर वेगन फ्रेंडली फैब्रिक मटेरियल से बना है
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 530 किलोमीटर की WTLP साइकिल वाली क्लेमड रेंज मिलेगी और इस गाड़ी का जो इंटीरियर है वह पूरा वेगन फ्रेंडली फैब्रिक मटेरियल से बनाया गया है, यह इलेक्ट्रिक गाड़ी वोल्वो कंपनी की ही XC40 Recharge से 4.35 लाख रुपए ज्यादा महंगी है।
डबल मोटर सेटअप दिया गया है
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में डबल मोटर सेटअप दिया गया है, जिससे आल-व्हील ड्राइव कैपेबिलिटी बढ़ जाएगी है और यह दोनों ही मोटर 408hp की पावर और 660Nm का टार्क जनरेट करते हैं। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा सिर्फ 4.7 सेकंड में पूरा कर लेती है।