चुनाव के निष्पक्षता को लेकर कई पर सवाल उठाते रहे हैं और यह देखने को मिला है कि एक वोटर के पास एक से अधिक कार्ड होता है। ऐसे वोटर पर कार्यवाही करना जरूरी है जो एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं। इस तरह के मामले ऊपर शिकंजा कसने के लिए सरकार के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
वोटर आईडी को आधार से किया जाएगा लिंक
बताते चलें कि इस मामले में अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वोटर आईडी (EPIC) को आधार के साथ लिंक किया जाएगा। चुनाव आयोग के द्वारा इसपर विचार किया जा रहा है। इसकी मदद से उन वोटर कार्ड वाले आरोपियों पर कार्यवाही की जा सकेगी जिनका नाम एक से अधिक स्थान पर शामिल है।
एक व्यक्ति का एक ही मतदाता कार्ड होना चाहिए। कार्ड धारक नजदीकी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के पास जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। या फिर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) पर जाकर यह प्रक्रिया खुद पूरी कर सकते हैं।