THE SKIN DOCTOR ऑफिसियल ने जारी की जानकारी
60 से अधिक देशों में फैले कारोबार वाघ बकरी चाय 2000 करोड़ से अधिक कीमत के कंपनी के संचालक की मृत्यु हो गई है, उनकी मौत बीती रात सड़क पर आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा हमला करने की वजह से हुआ है। ट्विटर (X)पर द स्किन डॉक्टर के नामक प्रोफाइल से इस जानकारी को जारी किया गया है।
पराग देसाई जिनकी उम्र महज़ 49 वर्ष थी
वाघ बकरी चाय के मालिक का नाम पराग देसाई है, इनकी उम्र लगभग 49 वर्ष थी अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई, जानकारी के अनुसार जब वह अपने घर के बाहर सड़क पर कुत्तों की झुंड से बचने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान वह गिर पड़े और उनके ब्रेन हेमरेज हो गया।
गार्ड ने दिया पारिवारिक सदस्यों को घटने की सूचना
इसके बाद वहां मौजूद गार्ड ने इसकी जानकारी पारिवारिक सदस्यों को ही एवं देसाई को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया यहां से उन्हें सर्जरी के लिए ज़ाइडस अस्पताल में रेफर किया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई।
भारत का स्थान इस मामले में शीर्ष पर
जानकारी के लिए आपको बता दे की आवारा कुत्तों के जनसंख्या के मामले में भारत सबसे शीर्ष पर काबिज है, जिसका मतलब है अन्य देशों के मुकाबले भारत में सबसे अधिक आवारा कुत्ते हैं, एवं भारत में कुत्तों के काटने के हैं सबसे अधिक मामले दर्ज किए जाते हैं। इसके अलावा रेबीज बीमारी में भी भारत का स्थान सबसे ऊपर है।
इस समस्या के लिए करना होगा राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास
उन्होंने लिखते हुए कहा है कि भारत में इस समस्या से समाधान के लिए व्यापक टीकाकरण एवं कुत्तों के नसबंदी के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास अत्यंत आवश्यक है अगर ऐसा नहीं हुआ तो यह स्थिति और भी कर सकती है। साथ-साथ उन्होंने लिखा है कि यह समस्या तब गंभीरता से लिया जाएगा जब कोई मंत्री या किसी वरिष्ठ न्यायाधीश का सड़क पर कुत्तों के झुंड से हमला न हो जाए,