फ्लाईट सेवाओं को तत्कालीन तौर पर किया जाएगा स्थगित
Thiruvananthapuram international airport पर फ्लाईट सेवाओं को तत्कालीन तौर पर स्थगित किया जायेगा। बताया गया है कि 23 अक्टूबर को 5 घंटे के लिए विमान सेवाओं को स्थगित किया जायेगा। यह कहा गया है कि Sree Padmanabhaswamy temple के traditional “Arattu” procession के लिए यह फैसला लिया गया है।
कितने समय तक बंद रहेंगी सेवाएं?
इस बात की जानकारी दी गई है कि आज इस एयरपोर्ट पर 5 घंटे के लिए सेवाएं स्थगित रहेंगी। यह फ्लाईट ऑपरेशन 4 pm से 9 pm तक बंद की जायेगी। एयरलाइन कंपनियों को इस बारे में डिटेल दे दी गई है इसमें बताया गया है कि इस दौरान किसी भी विमान के उड़ान की अनुमति नहीं होगी। यह सलाह दी गई है कि अगर कोई यात्री यहां से यात्रा करने वाला है उसे तुरंत एयरलाइंस कंपनी से इसके बारे में जानकारी लेनी चाहिए।
भगवान श्री पद्मनाभ का पवित्र स्नान शंकुमुघम समुद्र तट पर करवाया जाता है। यह एयरपोर्ट के ठीक पीछे स्थित है जहां आवागमन के लिए रनवे से होकर गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से इसे 5 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा।
Dear passengers, on October 23, 2023, flight services will be suspended from 1600 hrs to 2100 hrs to enable the smooth continuation of the holy Arattu procession through our runway.
Our team is committed to ensuring your journey remains seamless at our #GatewayToGoodness. pic.twitter.com/fha54eg9eu
— Thiruvananthapuram International Airport (@TRV_Airport_Off) October 17, 2023