‘We are with you, India’ नामक पहल की शुरुआत
Juhi Yasmeen Khan नामक भारतीय प्रवासी ने Dar Al Ber Society के साथ मिलकर ‘We are with you, India’ नामक पहल की शुरुआत की है। इसके तहत कोरोना मरीज़ों की मदद की जाएगी।
इसके जरीए इकठ्ठा किये गए फंड्स से जरूरतमंदों को PPE suits, N95 और surgical masks, oxygen cylinders, hospital beds, ambulances और medicine की मदद पहुंचाई जाएगी।
अभियान की शुरुवात दिल्ली से की जाएगी
22 दिनों के अंदर Yasmeen ने अपने आठ रिश्तेदारों को कोरोना महामारी के कारण खो दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुवात दिल्ली से की जाएगी और एकत्रित धन के आधार पर दूसरे शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी।
चिकित्सा शिविर आयोजित करने, रोगियों के लिए बिस्तर की जगह बनाने, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध कराने और एम्बुलेंस सेवा की व्यवस्था करने के लिए स्वयंसेवी समूह बनाने की योजना बनाई गई है।
अन्य चिकित्सा संस्थानों के साथ काम करने का भी लक्ष्य रखा गया
बाद में अन्य चिकित्सा संस्थानों के साथ काम करने का भी लक्ष्य रखा गया है। Yasmeen दुबई स्थित सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और महामारी में लोगों की मदद करना चाहती हैं।
अगर आप इस नेक काम में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो नीचे दिए लिंक की मदद से दे सकते हैं।
https://daralber.ae/india/index.html
यह अभियान Department of Islamic Affairs and Charitable Activities के अधीन है। मदद के लिए आप Du और Etisalat पर ‘India’ शब्द से SMS भेज दान कर सकते हैं।
- 6026 Dhs 200 . के लिए
- 6027 Dhs 100 . के लिए
- 2252 Dhs 50 . के लिए
- 6025 Dhs 20 . के लिए
- 2289 Dhs 10 . के लिए