वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए
संयुक्त अरब अमीरात National Center of Meteorology (NCM) ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि धुंध छाई रहेगी और दृश्यता में भी कमी आएगी इसीलिए वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए।
कोस्टल और आंतरिक इलाकों में 10 बजे तक धुंध छाई रहने की संभावना है
यह बताया गया है कि कोस्टल और आंतरिक इलाकों में 10 बजे तक धुंध छाई रहने की संभावना है। इसीलिए अबु धाबी पुलिस ने सभी वाहन चालकों को कम स्पीड में ही वाहन चलाने की अनुमति दी है। बुधवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं गुरुवार सुबह भी धुंध छाए रहने की संभावना है। ज्यादा गति में वाहन चलाने पर हादसे की संभावना बढ़ जाती है।