- कितने घंटे काम करना होता है यूएई में
काम करने का समय पूरी तरह से निर्भर करता है आप किस सेक्टर में काम करते है, क्या काम करते है और आपकी पदवी क्या है? आज हम आपको बताएंगे की यूएई के लेबर लॉ के अनुसार कितने घंटे करना है काम ज्यादा होने पर कर सकते है विरोध जानिए पूरा समय का नियम।
- किस सेक्टर में करते है काम?
यूएई के लेबर लॉ आर्टिकल ६५ के अनुसार अगर आप प्राइवेट फर्म या कम्पनी में काम करते है तो ८ घंटा/दिन यानी ४८ घंटा प्रति सप्ताह काम करने की है सीमा।
यदि आप एक पब्लिक फर्म में काम करते है तो आपकी मात्र पड़ेगा ७ घंटे /दिन। इसके अलावा MOHRE के अनुसार होटल, कैफे, या किसी बिजनस में काम कर रहे है तो ९ घंटे प्रति दिन भी हो सकता है काम का समय।
- किस पोजिशन/पदवी पे करते है काम?
अगर आप किसी उचे पद पर करते है काम तो आपका समय ऊपर दिए गए वक़्त सीमा में नहीं पड़ता। यूएई के लेबर लॉ आर्टिकल 32 के अनुसार यदि आप कहीं के मैनेजर, सुपरवाइजरी के पद पर है या समुंद्री जहाज या समुंद्री स्पेशल सर्विस करते या कुछ भी समुन्द्र में काम से जुड़ा तो, आपको तो भी आपके काम करने का वक़्त भिन्न है बाकी लोगों से।लेकिन यूएई के आर्टिकल 65 के अनुसार आपके काम के स्थल तक पहुंचने का समय नहीं पकड़ा जाएगा आपके प्रति दिन के कार्य करने घंटे में।
- कब ले सकते है ब्रेक?
यूएई के लेबर लॉ के आर्टिकल ६६ के नियमनुसार ५ घंटे के लगातार करने के उपरांत कम से कम १ घंटे का नियमनुसार ले सकते है ब्रेक, मगर नहीं पकड़ा जाएगा यह वक़्त आपके कार्य के समय में।
- कार्य स्थल खराब होने से?
यदि आपका कार्य स्थल खराब हो तो आपको सिर्फ करना पड़ेगा ७ घंटे/दिन का काम।
- रमदान के महीने में स्पेशल टाइमिंग?
आपको बता दू रमदान के पावन महीने में आर्टिकल ६५ के अनुसार आपको मिलेगा २ घंटे की छूट मिलेगी प्रति दिन के नियमित काम करने के समय में।
- मिड डे ब्रेक?
MORE के अनुसार, गर्मियों के महीनों में तीन महीने की छुट्टी मिलेगी उन क्रमचारियो को जो बाहर खुले में काम करते है, करीब १२:३०pm से ३pm के वक़्त में। ये छुट्टियां ज्यादा तर शुरू होती जून के महीने में और सितंबर के महीने तक समाप्त हो जाती है।GulfHindi.com