29 लाख से ज्यादा भारतीय Whatsapp अकाउंट्स बंद
Whatsapp के बिना आजकल किसी का काम नहीं चल सकता। चाहे लोग बाकी दूसरे सोशल मीडिया साइट्स का इस्तेमाल करते हो या नहीं लेकिन इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूर करते हैं। लेकिन शिकायतों के आधार पर लाखों अकाउंट को बंद भी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक साथ 29 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है।
क्यों किया गया है बंद?
दरअसल, आईटी अधिनियम 2021 की मासिक रिपोर्ट के अनुसार शिकायतों के आधार पर यह कदम उठाया गया है। यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन अकाउंट को बंद करने का फैसला लिया गया है। भारतीय यूजर्स द्वारा शिकायत के आधार इनके खिलाफ कार्यवाही हुई और अकाउंट बंद कर दिए गए।
इन सारे अकाउंट को 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच किए गए थे। इससे पहले भी दिसंबर में 36 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बंद किए गए थे। ऐप का इस्तेमाल इस तरह से करना कि वह दूसरे के लिए खतरा बन जाए, कानूनन अपराध है। ऐसे अकाउंट पर कार्यवाही की जाती है।