कामगार पर गबन का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में कम्पनी से गबन के मामले में एक आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है। अबू धाबी के एक प्राईवेट संस्थान में इस तरह की शिकायत आई थी। आरोपी जनरल मैनेजर पर Dh550,000 के साथ Dh80,000 जुर्माना लगाया गया है। प्रतिष्ठान के मालिक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए गबन का आरोप लगाकर मुवावाजे की मांग की थी।
अपने पास का गलत इस्तेमाल कर जुटाएं पैसे
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उस कंपनी के लिए जनरल मैनेजर का काम करता था। इस दौरान उसने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और पैसे जुटाएं। मालिक ने बताया कि आरोपी ने करीब Dh550,000 गबन कर लिए हैं। इसके अलावा उसने नुकसान की भरपाई के लिए Dh157,000 की भी मांग की।
पीड़ित ने मांगा मुआवजा
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए Abu Dhabi Family and Civil Administrative Cases Court में अपनी बात रखी थी और सुबूत भी पेश किया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे Dh550,000 और Dh80,000 मुआवजा देने का आदेश दिया है।