Whatsapp banning it’s users amid new policy: रोजमर्रा की जिंदगी में आज कम्युनिकेशन का बड़ा साधन व्हाट्सएप बन चुका है लेकिन अब अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है अन्यथा आप अपना नंबर व्हाट्सएप से खो देंगे.
मैसेज फॉरवर्ड करते समय रहे सावधान.
WhatsApp पर मैसेज फारवार्ड करने के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा नहीं करने पर व्हाट्सएप एकाउंट ब्लाक तक हो सकता है। व्हाट्सएप ने इस साल अगस्त महीने में भारत में 2,32, 8000 व्हाट्सएप एकाउंट को ब्लाक किया है। जुलाई में भी भारत में 23.8 लाख एकाउंट को ब्लाक किया गया।
WhatsApp ने बताया अपना पॉलिसी
WhatsApp की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोगों के पास व्हाट्सएप पर कई फर्जी मैसेज आते हैं। अगर उसे देखे और समझे बिना फारवार्ड कर दिया जाता है तो भेजने वाले का एकाउंट बैन हो सकता है। WhatsApp की सेवा शर्तों के मुताबिक झूठी जानकारी फैलाने, गैरकानूनी काम, बदनाम करने, भड़काऊ बयान देने, उत्पीड़न वाले व्यवहार करने पर एकाउंट बैन किया जा सकता है।
जल्द आने वाला है नया फीचर.
मिस इंफॉर्मेशन अर्थात झूठी जानकारियों से लड़ने के लिए व्हाट्सएप अपना नया फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें ज्यादातर फॉरवर्ड किए गए तथ्यों की जांच कर उसके नीचे उसकी सत्यता के जानकारी दी जाएगी.