WhatsApp जल्द ही एक नया सर्च बार फीचर लाने जा रहा है, जो यूजर्स को अपने यूजर नेम का यूज करके WhatsApp यूजर्स को खोजने का फीचर देगा. यह फीचर यूजर्स को ज्यादा सिक्योरिटी देगा, क्योंकि यूजर्स को अपने पर्सनल फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी. WABetaInfo के शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नया फीचर व्हाट्सएप के सर्च बार के ऊपर एक नये टैब के रूप में शो होगा. यूजर अपने यूजरनेम अन्य चींजे, जैसे कि नाम या प्रोफाइल पिक्चर का यूज करके दूसरों को खोज सकते हैं.

यह फीचर यूजर्स को एक यूजर नेम चुनने का मौका देगा, जिसका यूज अन्य यूजर्स अन्य यूजर्स खोजने के लिए कर सकते हैं. यह उन लोगों को बेनिफिट देगा लोग अपने फोन नंबर शेयर नहीं करना पसंद नहीं करते हैं. यूजरनेम पूरी तरह से आपकी मर्जी का होंगा, जिसका फायदा है कि यूजर बिना अपने फोन नंबर का यूज करके दूसरों से जुड़ सकते हैं. यह फीचर यूजर्स को अपनी लॉक की गई चैट के लिए एक गुप्त कोड सेट करने का फीचर देता है. यह कोड आपके फोन अनलॉक कोड से अलग होगा, जिससे यूजर्स को अपनी निजी चैट को सेफ रखने में मदद मिलेगी.

मेटा के संस्थापक और सीईओ, मार्क जुकरबर्ग ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि यह फीचर यूजर्स की हेल्प करेगा कि उनकी पर्सनल चैट केवल तभी दिखाई दे जब पासवर्ड सर्च बार में यूज किया गया हो. यह फीचर यूजर्स को प्राइवेसी बेनिफिट देगा.

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment