iPhone 14 and 14 Plus: Apple कंपनी ने रिसेंटली अपने 2 ऑफलाइन स्टोर खोले हैं, पहला मुंबई में और दूसरा दिल्ली में और बहुत जल्द Apple कंपनी की iPhone 15 सीरीज लांच होने वाली है और बहुत सारे लोग नया iPhone खरीदने का प्लान बना रहे हैं, या फिर उन्हें iPhone 15 सीरीज का इंतजार करना चाहिए।
या iPhone 14 और 14 Plus को खरीदें, क्योंकि रिपोर्ट के अकॉर्डिंग मुंबई और दिल्ली में जो Apple कंपनी के स्टोर हैं, वह दोनों 22 से 25 करोड रुपए हर महीने कमा रहे हैं, इस आर्टिकल में बताया गया है कि आपको iPhone 14 और 14 Plus में से कौनसा खरीदना चाहिए।
iPhone 14 and 14 Plus में से कौन सा है बेहतर
अगर आपका बजट लिमिटेड है और आप चाहते हैं कि Apple कंपनी का iPhone आपके पास हो, तो आप iPhone 14 को खरीद सकते हैं, iPhone 14 Plus के बजाय, लेकिन iPhone 14 में आपको कम स्पेसिफिकेशन ऑफर किए जाते हैं iPhone 14 Plus के मुकाबले में।
जैसे कि iPhone 14 Plus में आपको थोड़ी सी बड़ी स्क्रीन मिलेगी, अच्छी परफॉर्मेंस, अच्छा कैमरा मिलेगा और अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी iPhone 14 से, लेकिन iPhone 14 कॉम्पैक्ट मोबाइल है, इसमें आपको 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है और बॉक्सी डिजाइन मिलता है।
वहीं पर iPhone 14 Plus में आपको iPhone 14 Pro जैसा 6.7 इंच की रेटिना डिस्प्ले मिलेगी, तो अगर आप iPhone 14 Pro के लिए पैसे स्पेंड नहीं कर सकते, लेकिन आपको बड़ी स्क्रीन, अच्छा एक्सपीरियंस, अच्छा कैमरा और अच्छी बैटरी चाहिए, तो आप iPhone 14 Plus को खरीद सकते हैं।
iPhone 14 की अभी कीमत ₹79,900 से शुरू हो रही है और वही iPhone 14 Plus की कीमत ₹89,900 शुरू हो रही है और अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को ऑनलाइन मीडियम जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और थर्ड पार्टी प्लेटफार्म से खरीदेंगे, तो आपको बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाएंगे, जिससे यह फोन आपको कम रेट में मिल जाएंगे।