किसी व्यक्ति को कुवैत में बुलाना जिम्मेदारी भरा भी हो सकता है. अगर कंपनी फर्जी निकल जाए तो व्यक्ति की नौकरी और भविष्य दोनों खतरे में पड़ सकते हैं. कई ऐसी कंपनियां होती हैं जो केवल कागजों पर ही आधारित रहती है. इन कंपनियों में ना ऑफिस का ठिकाना होता है, ना स्टाफ और ना ही कोई वैध रजिस्ट्रेशन होता है. इस तरह की कंपनियां वीजा के नाम पर लोगों को धोखा देती है. अगर आप ऐसी कंपनियों के जरिए अगर कुवैत चले जाते हैं तो गैरकानूनी घोषित हो सकते हैं.
कैसे कंपनियों की करें जांच
- कंपनी सरकारी रिकॉर्ड में रजिस्ट्रेटड है
- उसके पास वैध लाइसेंस है
- उसका ऑफिस कुवैत में मौजूद है
- उसका पुराना वीजा रिकॉर्ड साफ है
कुवैत की सरकारी वेबसाइट पर आप इसकी जानकारी ले सकते हैं.
हो सकते हैं ये नुकसान
- फर्जी कंपनी से वीजा लेने पर:
- व्यक्ति को डिपोर्ट किया जा सकता है
- नौकरी छिन सकती है
- कानूनी कार्रवाई हो सकती है
- और बुलाने वाले को भी जवाब देना पड़ सकता है
इसलिए कुवैत जाने से पहले किसी भरोसेमंद और वैध कंपनी से ही संपर्क करें.




