कम कीमत में ट्रैवल करना चाहते हैं तो फ्लाइट कीमत पर सेल की घोषणा की गई है। कम कीमत में आवागमन की प्लानिंग कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मंगलवार 1 अप्रैल से इस सेल की शुरुआत की जा रही है।
कितना मिल रहा है ऑफर?
बताते चलें कि एयरलाइन के द्वारा यह सेल 1 अप्रैल मंगलवार को शुरू किया जा रहा है और 2 अप्रैल 1.59am तक टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यात्री इस टिकट की बुकिंग Wizz mobile app या एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं। इस दौरान बुक किए गए टिकट पर यात्री April 28 से लेकर June 15, 2025 तक यात्रा कर सकते हैं।
WIZZ Discount Club members को इसमें और भी छूट मिल रही है क्योंकि इस सेल का लाभ वह 31 मार्च तक उठा सकते हैं। एयरलाइन के द्वारा नए स्थानों के लिए भी फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है। अबू धाबी से Varna, Bulgaria, और रोमानिया में Bucharest Băneasa Airport के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है।