1 अप्रैल से बिहार में बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं। बिहार सरकार के द्वारा बिजली बिल में कटौती की घोषणा की गई है। घरेल बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह काफी राहतभरी खबर है। 12.5 million उपभोक्ताओं को जो 50 units से अधिक की बिजली खपत करते हैं उन्हें 54 paise per unit के हिसाब से बिजली मिलेगी।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर्स वालों के लिए बड़ी खबर
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि smart prepaid meters वाले 6 million consumers बिजली की खपत पर प्रति यूनिट 25 पैसे अतिरिक्त की बचत होगी। वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं और कोल्ड स्टोरेज की बात करें तो उन्हें 54 paise per unit का भुगतान करना होगा। कोल्ड स्टोरेज को भी एग्रीकल्चर रेट पर ही बिजली दी जाएगी।
कैसे लगाई जाएगी पेनाल्टी?
प्रीपेड मीटर में बदलने के बाद पहले 6 महीने तक अगर कोई उपभोक्ता तय की गई लिमिट से आगे बढ़ता है तो उसे पर पेनल्टी नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा अगर किसी का यह मीटर 6 महीने पुराना है तो और वह तय मानकों को क्रॉस करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा यह सुझाव दिया गया है कि अगर कोई ग्राहक अपना लोड एडजस्ट करना चाहता है तो वह आसानी से Suvidha app से कर सकते हैं।